फोटो
बैतूल। तहसील चिचोली के ग्राम धनियाजाम की सरपंच ने ग्राम के बंटी ठाकुर पर विकास कार्यों में बार-बार बाधा डालने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। सरपंच का कहना है कि बंटी ठाकुर उनके सभी विकास कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और ग्रामीणों को भी गलत जानकारी देकर भड़काते हैं।
सरपंच ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत धनियाजाम में सीसी रोड और चेकडेम जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की शुरुआत की थी, लेकिन बंटी ठाकुर द्वारा बार-बार इन कार्यों में बाधा उत्पन्न की जा रही है। सरपंच ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सभी कार्य पंचायत के उपयंत्री और सहायक यंत्री के तकनीकी मार्गदर्शन में कराए हैं और किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से उनके कार्यों की जांच कराई जा सकती है।
बंटी ठाकुर की सीधी पहुंच का डर दिखाते हैं ग्रामीणों को
सरपंच ने आरोप लगाया कि बंटी ठाकुर हमेशा ग्राम सभा की बैठकों में विवादित स्थिति उत्पन्न कर देते हैं, जिससे पंचायत के कामकाज में रुकावट पैदा होती है। वह कलेक्टर और सीईओ को सीधे फोन लगाकर अपनी पहुंच का दावा करते हैं और ग्रामीणों के बीच सरपंच को कमजोर दिखाने की कोशिश करते हैं।
सरपंच का कहना है कि वह एक आदिवासी महिला हैं और शासन ने उन्हें आरक्षित वर्ग से यह अवसर दिया है। उन्होंने कहा मुझे ग्राम पंचायत की जनता ने सरपंच पद पर चुना है, लेकिन बंटी ठाकुर जैसे सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा शोषित किया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।
पूर्व सरपंच के कार्यकाल में नहीं होती थी ऐसी परेशानी
सरपंच ने बताया कि पहले बंटी ठाकुर की ही मर्जी से ग्राम के सारे कार्य होते थे, लेकिन उनके सरपंच बनने के बाद अब सभी काम पंचायत के माध्यम से हो रहे हैं, जिससे बंटी ठाकुर को परेशानी हो रही है। उनके अनुसार, बंटी ठाकुर पूर्व सरपंच के रूप में ग्राम पंचायत के सारे काम अपने हाथों में रखते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा, इसलिए बार-बार शिकायत की जा रही है।
ग्राम की जनता मेरे कार्यों से संतुष्ट है
सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत की जनता उनके काम से संतुष्ट है और कोई शिकायत नहीं है। उनके अनुसार, ग्राम के सभी लोग मेरे कार्यों की सराहना करते हैं, लेकिन बंटी ठाकुर को सिर्फ मेरे विकास कार्यों से परेशानी है।
सरपंच ने कलेक्टर और अन्य उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि वे इस मामले की जांच कर बंटी ठाकुर के खिलाफ उचित कार्रवाई करें, ताकि वह ग्राम पंचायत में शांति से विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकें।
コメント